दुबई: छह अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने स्वीकार किया कि रविवार को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से छह विकेट से मिली हार में उनकी टीम ने 15 रन कम बनाए।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम भारत की अनुशासित गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 105 रन ही बना सकी। भारत ने इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए बहुत सतर्क रुख अपनाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की 24 गेंद पर 29 रन की पारी की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में 106 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment