महिला इंडियन ओपन गोल्फ में भारतीयों का लचर प्रदर्शन
गुरुग्राम: 24 अक्टूबर (भाषा) भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावरी, प्रणवी उर्स और दीक्षा डागर ने बृहस्पतिवार को यहां अपने घरेलू कोर्स पर लचर प्रदर्शन किया जबकि चेक गणराज्य की सारा कोस्कोवा ने महिला इंडियन ओपन में पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से बढ़त बना ली।
डीएलएफ गोल्फ एवं कंट्री क्लब में कोस्कोव ने एक शॉट की बढ़त बना रखी है।
No comments:
Post a Comment