विवादों और मतभेदों का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिये करना चाहिए: जयशंकर - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 24 October 2024

विवादों और मतभेदों का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिये करना चाहिए: जयशंकर

 विवादों और मतभेदों का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिये करना चाहिए: जयशंकर

 


कजान (रूस): 24 अक्टूबर (भाषा) संघर्षों और तनाव से प्रभावी तरीके से निपटने को आज के समय की विशेष जरूरत बताते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि विवादों और मतभेदों का समाधान संवाद और कूटनीति के जरिये करना चाहिए और एक बार सहमति बन जाए तो ईमानदारी से उसका पालन होना चाहिए।

एक अधिक समतामूलक वैश्विक व्यवस्था बनाने के लिए पांच सूत्री मंत्र देते हुए जयशंकर ने वैश्विक अवसंरचना में विकृतियों को सुधारने पर जोर दिया जो औपनिवेशिक कालखंड की विरासत हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान के साथ यह किया जाना चाहिए।


No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad