हैदराबाद: 29 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि केंद्र बड़े पैमाने पर सरकारी भर्तियां करने के साथ ही देश को विनिर्माण केंद्र बनाने के अपने प्रयास के तहत युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने यहां आयोजित ‘रोजगार मेला’ में अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाला केंद्र मिशन के तौर पर सरकार में खाली पदों को भर रहा है। उन्होंने कहा कि आज का कार्यक्रम पिछले वर्ष से आयोजित इस तरह की श्रृंखला का 10वां कार्यक्रम है और अब तक लगभग नौ लाख युवाओं को सरकारी कार्यक्रमों में नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के अलावा निजी क्षेत्र में तथा ‘आउटसोर्स’ के आधार पर लाखों युवाओं को अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘स्टार्ट अप इंडिया’, मुद्रा ऋण, स्वनिधि योजना और स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण जैसे केंद्र सरकार के कार्यक्रमों और योजनाओं के माध्यम से भी रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।
रेड्डी ने कहा, ‘‘... दो तरह की गतिविधियां हो रही हैं। एक, सरकारी रिक्तियों को भरना। (दूसरा) हमारा लक्ष्य विदेशों से आयात कम करके और देश के भीतर उत्पादन बढ़ाकर देश को विनिर्माण केंद्र बनाकर रोज़गार के अवसर पैदा करना है।’’
उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों से अपील की जा रही है कि वे विदेशों में उत्पादन करने के बाद देश में उत्पाद लाने के बजाय युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने के लिए भारत में विनिर्माण करें।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने कभी देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य नहीं रखा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2047 तक ‘विकसित भारत’ का लक्ष्य निर्धारित किया है।
देश की प्रगति के लिए राजग सरकार की उपलब्धियों और पहल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने 75 देशों को रक्षा निर्यात, स्वदेशी तकनीक से बनी वंदे भारत ट्रेन, रक्षा और औद्योगिक गलियारों की स्थापना का उदाहरण दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगी है और जम्मू-कश्मीर में कुछ जगहों को छोड़कर अब ऐसी घटनाएं सामने नहीं आती हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में 180 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
No comments:
Post a Comment