मुंबई: 30 अक्टूबर (भाषा) मुंबई की यातायात पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें जान से मारे की धमकी दी गई है। इस मामले में बुधवार को 56 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आजम मोहम्मद मुस्तफा नामक व्यक्ति ने मंगलवार को यातायात पुलिस के व्हाट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही हश्र होगा जो राज्य के पूर्व मंत्री एवं जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी का हुआ था और उसकी चेतावनी को हल्के में नहीं समझा जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment