प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उ0प्र0 अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश बन गया: मुख्यमंत्री - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 26 January 2025

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उ0प्र0 अनलिमिटेड पोटेंशियल का प्रदेश बन गया: मुख्यमंत्री

 उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती

आनंदीबेन पटेल जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में आज यहां

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के ऑनलाइन

पोर्टल का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए 06 विभूतियों को उत्तर

प्रदेश गौरव सम्मान प्रदान किए गए। ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के

लाभार्थियों को ऋण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम

राज्य पुरस्कार, विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार, संत कबीर राज्य हथकरघा

पुरस्कार और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट प्रदान की गयीं।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी ने उत्तर प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना

दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह सपरिवार आगामी 01 फरवरी को प्रयागराज

महाकुम्भ में स्नान करने व आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए जाएंगे। यह उनके लिए गौरव

का क्षण होगा। महाकुम्भ में वह यह संकल्प लेंगे कि सेवा राष्ट्र जितनी की जाए, वह

कम है।

उप राष्ट्रपति जी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विगत 07 से

08 वर्षांे में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना है। अब उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश बनने जा

रहा है। प्रदेश में असीमित क्षमता है। वर्ष में 2018 से राज्य स्थापना दिवस समारोह

मनाने की परम्परा एक सराहनीय कदम है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी साधुवाद के पात्र

हैं। प्रत्येक स्थापना दिवस पर एक योजना का प्रारम्भ की गयी। आज भी प्रदेशवासियों

के लिए ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस योजना से

आने वाले 10 वर्षाें में 10 लाख उद्यमी बनाने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर

भी प्राप्त होंगे।




No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad