युपी बोर्ड में10वीं और 12वीं प्रयागराज के टॉपर्स - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 27 June 2020

युपी बोर्ड में10वीं और 12वीं प्रयागराज के टॉपर्स

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल किया है प्रयागराज के छात्र ने। सेकेंड टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त करने वाले प्रांजल सिंह का आइएएस बनने का सपना है। वह आइएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अभी से ही तैयारी भी शुरू कर दी है। प्रांजल अब दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक कर प्रतियोगिता की परीक्षा की तैयारी भी वहीं से करेंगे।
और साथ ही प्रयागराज के हाई स्कूल के टॉप 10 टॉपर्स

1. नमन, एमआरडी इंटर कॉलेज, झूंसी, 565 अंक, 94.17 फीसदी

1. सृष्टि बीबीएस इंटर कॉलेज, शिवकुटी 565अंक, 94.17 फीसदी
2. गार्गी यादव, बीबीएस इंटर कॉलेज, शिवकुटी, 564 अंक, 94 फीसदी

3. अल्का सिंह, एसपी इंटर कॉलेज, कोरांव, 563 अंक 93.83 फीसदी

4. मुकेश कुमार, एमआरडी इंटर कॉलेज, झूंसी, 561 अंक, 93.50 फीसदी

5. श्वेता सिंह, सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कॉलेज, 558 अंक, 93 फीसदी

6. खुशी भारतीय, एसबीपी सिंह स्कूल, नैनी, 554 अंक, 92.33 फीसदी

7. कार्तिकेय केसरवानी, रानी रेवतीदेवी इंटर कॉलेज, 551 अंक, 91.83 फीसदी

8. श्रुति शुक्ला, सेंट एंथोनी गल्र्स इंटर कॉलेज, 550 अंक, 91.67 फीसदी

9. अंकिता यादव, महादेव प्रसाद स्कूल, सोरांव, 549 अंक, 91.50 फीसदी

10. रिया यादव, बीबीएस इंटर कॉलेज, शिवकुटी 548 अंक, 91.33 फीसदी

10. प्रियांशु, वीडीबी कॉलेज तेंदुआकला, मेजा, 548 अंक, 91.33 फीसदी

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2020 प्रयागराज के टॉप 10 टॉपर्स
रिपोर्टर हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad