अभी बैठे-बैठे दिमाग में एक सवाल आया, उसका हल ढूंढने लगा, जवाब नहीं मिला या यूं कहें जवाब मिला लेकिन बताना नहीं चाह रहे हैं। आप भी सवाल देखें पढ़ें और सोचें, क्या आपके भी मन में ये सवाल आ गया?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि एक दिन में बिजली गिरने से यूपी बिहार में सवा सौ मौतें हुई हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि पूरे उत्तर भारत मे टिड्डी दल ने आतंक मचा दिया हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि बंगाल उड़ीसा में 100 सालो का सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान आया हो?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि सिर्फ तीन महीनों में उत्तरी भारत मे लगातार भूकंप के झटके दर्ज किए जाते रहे हो ?
- आज से पहले आपने यह कब सुना था पृत्वी की तरफ बड़े बड़े उल्कापिंड आते हो और पृत्वी की कक्षा के बेहद पास से गुजरते हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि मुंबई में चक्रवाती तूफान आया हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि ऐसी महामारी आई हो जिसकी जद में दुनिया के तमाम देश आ गए हो जिससे पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था छिन्न भिन्न हो गयी हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि हजारों लाखों लोगों को सैकड़ो किलोमीटर अपने गाँव पैदल चलकर जाना पड़ा हो ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि कच्चा तेल तो लगातार सस्ता होता जाए लेकिन सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाती ही जाए ?
- आज से पहले आपने ये कब सुना था कि भारत के तमाम पड़ोसी देश उसको आँखे दिखाए चीन सीमा पर युद्ध की परिस्थिति ही निर्मित हो जाए यहाँ तक कि भूटान जैसा देश भी पानी रोक ले ?
मितरो ........आखिर ये पनोती कौन है ?
आखिरी पनौती कौन है, मुझे जानने का हक है, देश को जानने का हक है, आप जानना चाहते हैं कि नहीं?
मितरो, आपको जानना चाहिए कि नहीं? बोलो भारत माता की...... आपको जाना चाहिए कि नहीं?
No comments:
Post a Comment