उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रयागराज के शहर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश भर में यूपी बोर्ड के 12वीं कक्षा में द्वितीय स्थान पाने वाले प्रांजल सिंह से फोन पर बात कर दी बधाई और प्रोत्साहन राशि के तौर पर 51000 रुपये देने की घोषणा।।
शनिवार को पूरे प्रदेश भर के यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम की घोषणा प्रदेश सरकार ने कि, जिसमें प्रयागराज के कोरांव के रहने वाले प्रांजल सिंह ने प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रांजल से फोन पर बात कर दी बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री नन्दी ने बताया कि प्रांजल का 12वीं कक्षा में पूरे प्रदेश भर में द्वितीय स्थान पाना यह पूरे प्रदेश भर के लिए गौरव की बात है, और क्योंकि प्रांजल जनपद प्रयागराज के रहने वाले हैं इसलिए प्रांजल की ये उपलब्धि प्रयागराज को अपने आप में गौरवान्वित करता है,
श्री नन्दी ने बताया कि प्रांजल की भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी आने पर वो हमेशा तत्पर रहेंगे ।।
श्री नन्दी ने प्रांजल के पिता जी के साथ साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य से बात कर उनको भी बधाई दी।।।
No comments:
Post a Comment