जन समस्याओं का हो समयबद्ध निस्तारण:-केशव प्रसाद मौर्य
वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को दिया जाए बढ़ावा:-केशव प्रसाद मौर्य
नेशनल अड्डा:- 27 जून 2020 प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 25 करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है ।इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें।
उपमुख्यमंत्री ने आज प्रयागराज के अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस आज लोक निर्माण विभाग की 661 करोड़ की लागत की 566 परियोजनाओं का डिजिटली लोकार्पण एवं/शिलान्यास किया।
प्रयागराज से जनपद कौशांबी प्रस्थान के पूर्व उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद किया एवं जनसुनवाई किया। जनता दर्शन के दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी हर समस्या का हर संभव समाधान किया जाएगा । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जन समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करें।
No comments:
Post a Comment