सपा नेता संदीप यादव समेत 18 सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 27 June 2020

सपा नेता संदीप यादव समेत 18 सपाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के युवा नेता संदीप यादव द्वारा पूर्व घोषित साईकिल रैली जार्जटाउन कार्यालय से निकलने वाली थी


 तभी जार्जटाउन प्रयागराज थाने की पुलिस ने पहुँच कर सभी सपाईयों को खदेड़ने लगे इसी क्रम में सन्दीप यादव समेत 18 सपाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन प्रयागराज ले जाया गया।


महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की सन्दीप यादव साईकिल यात्रा निकाल कर ज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने जा रहे थे लेकिन पुलिस को भनक लगते ही भारी संख्या मे पुलिस ने जार्जटाउन कार्यालय को घेर लिया और संदीप समेत १८ सपाईयों को पुलिस की गाड़ी में लाद कर पुलिस लाईन ले गए।


रिपोर्ट : हेमू यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad