समाजवादी पार्टी के युवा नेता संदीप यादव द्वारा पूर्व घोषित साईकिल रैली जार्जटाउन कार्यालय से निकलने वाली थी
तभी जार्जटाउन प्रयागराज थाने की पुलिस ने पहुँच कर सभी सपाईयों को खदेड़ने लगे इसी क्रम में सन्दीप यादव समेत 18 सपाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाईन प्रयागराज ले जाया गया।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की सन्दीप यादव साईकिल यात्रा निकाल कर ज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपने जा रहे थे लेकिन पुलिस को भनक लगते ही भारी संख्या मे पुलिस ने जार्जटाउन कार्यालय को घेर लिया और संदीप समेत १८ सपाईयों को पुलिस की गाड़ी में लाद कर पुलिस लाईन ले गए।
No comments:
Post a Comment