सुशांत और अंकिता 2016 में ही करने वाले थे शादी, फिर क्यों हुआ ब्रेकअप ? - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

सुशांत और अंकिता 2016 में ही करने वाले थे शादी, फिर क्यों हुआ ब्रेकअप ?

ज़ी टीवी 2009 का सबके पॉपुलर सीरियल पवित्र रिश्ता जिसने न केवल दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली बल्कि अहम किरदार निभाने वाले अर्चना और मानव यानी अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के दिल के तार भी एक दूसरे से जुड़ गए थे। टीवी सीरियल में पति पत्नी का किरदार निभाने वाला ये कपल असल जिंदगी में भी सात जन्मों की कसमेंखाने को तैयार था। साल 2016 में अंकिता और सुशांत ने शादी करने का फैसला
किया। उनके फैंस भी यही चाहते थे। साल 2009 में शुरू हुए इस नाटक ने बहुत जल्दी लोकप्रियता हांसिल कर ली और सीरियल के अहम किरदार मानव और अर्चना दर्शकों की पहली पसंद बन गए। लेकिन कहते हैं न हर खूबसूरत चीज को नजर बहुत जल्द लग जाती है। 6 साल के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गये।
आखिर ऐसा क्या हो गया था दोनों के बीच, जिसकी वजह से एक दूसरे से जान से भी ज्यादा प्यार करने वाले इन सितारों ने अपनी राह बदल ली थी। लेकिन उससे पहले ये जान लेते हैं कि मानव यानी कि सुशांत ने अंकिता को कैसे किया था प्रोपोज़ -




 सुशांत साल 2010-11 में टीवी ਕੇ रियलिटी शो "झलक दिखला जा" में आये थे। उन्होंने झलक के सेट पर ही अपनी लेडी लव को प्रोपोज़ किया। खास बात तो यह है, कि उस दिन वैलंटाइंस डे था। लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि साल 2016 में शादी करने वाला ये कपल इस तरह अलग होगा।

अफवाहें तो यह भी आ रही हैं, कि दोनों अपने घरों से दूर रहते थे. दोनों के बीच झगड़े होने शुरू हो गए थे। हालांकि इस बात पर उनके दोस्त सहमति नहीं जता रहे हैं। माना यह भी जाता है, कि अंकिता से बिना मांगे सुशांत ने अपना शेड्यूल दे दिया था और अंकिता से कहा था. की वो जब चाहें उनसे मिल सकती हैं।

साल 2016 के मुंबई मिरर के एक इंटरव्यू के दौरान एक दोस्त ने कहा, कि सुशांत अंकिता की एक्टिंग छोड़ने को लेकर चिंता में थे, वह अंकिता के काम कोलेकर कहते थे, कि अंकिता एक नेचुरल आर्टिस्ट हैं. बात पैसे कमाने की नहीं है।

अफवाहें ये भी हैं शुद्ध देसी रोमांस की शूटिंग चल रही थी और पर्दे और सुशांत और परिणीति के लिप लॉक से भी अंकिता को परेशानी थी। उन्होंने स्टूडियो की कैंटीन में एक्टर को जोर का थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि परिणीति को लेकर अंकिता के बीच की परेशानी की बात से उनके दोस्त सहमत नहीं हैं। दोस्त का कहना था, कि अंकिता जानती थीं कि सुशांत उनसे बेहद प्यार करते हैं और वह उन्हें कभी भी चीट नहीं करेंगे। वो इस बात से खुश थीं कि 6 साल तक सुशांत की लाइफ में केवल एक लड़की थी।

 इनसिक्यॉरिटी थी एक वजह 
माना यह जाता है, कि अंकिता के मन में इनसिक्यॉरिटी पैदा हो गई थी। सुशांत ने उन्हें समझाने की कोशिश की थी, वह अंकिता को न्यू ईयर पर दुबई ट्रिप पर भी लेकर गए थे। ड्रीम हाउस भी लिया था।

फिल्मों में काम के दौरान हुआ ब्रेकअप
कहा यह भी जाता है, कि अंकिता सुशांत के साथ से खुश थी लेकिन जब भी वे पास नहीं होते तो उन्हें या तो फोन करतीं या मैसेज करतीं। सुशांत उस समय शेखर कपूर के फिल्म धोनी की बॉयोपिक और पानी में काम कर रहे थे। अंकिता उन्हें लेकर बहुत पज़ेसिव थीं। सुशांत का कहना था, कि वह रिलेशनशिप को लेकर ओपन हैं। वह उन्हें चीट नहीं कर रहे हैं और न ही किसी और के साथ रिलेशनशिप में हैं। सुशांत ने यहां तक कह दिया था कि अब वह अपने आप को बार बार जस्टिफाई नहीं कर पाएंगे। लेकिन इनसिक्यॉरिटी और पज़ेसिव होने से रिश्ता खोखला हो गया और दोनों के बीच का प्यार खत्म हो गया। दोनों ने ही फिर एक दूसरे से दूरियां बना लीं। सुनने में यह भी आया था, कि सुशांत अंकिता के जाने के बाद वैसे ही टूट गए थे जैसे 10 साल पहले अपनी मां के गुजर जाने के बाद टूटे
थे।


सुनने नें यह भी आ रहा है कि सुशांत सुसाइड से पहले अंकिता की मिस कर रहे थे,
जबकि अंकिता ने हाल ही में अपने दोस्त (बॉयफ्रेंड) से इंगेजमेंट की थी।
जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

एजेंसी 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad