सोनू निगम है एहशान फरामोश: दिव्या खोसला कुमार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

सोनू निगम है एहशान फरामोश: दिव्या खोसला कुमार

भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने सोनू निगम को एहसान फरामोश कहा है। दरसअल, सोनू निगम ने 22 जून को एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया था। जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार को संगीत माफिया बताते हुए कहा था कि माफिया तो माफिया की ही चाल चलेगा यहां तक की उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, कि लातों के भूत बातों से नहीं मानते।



इस पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला अब लगातार प्रतिक्रिया दे रहीं हैं।
दिव्या सोनू निगम पर भड़कते हुए लगातार इंस्टाग्राम स्टोरी डाल रही हैं।
उन्होंने अपनी पहली स्टोरी में सोनू निगम को एहसान फरामोश कहा है।

 दिव्या ने कहा - सोनू सुरों के साथ-साथ लोगों के दिमाग से भी खेलते हैं -

 दिव्या ने लिखा कि सब जानते हैं कि कौन कितना अच्छा कैंपेन चलाना जनता है। यहां तक कि कौन लोगों से झूठ बोलता है और स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए लोगों को चीटकरता है। सोनू निगम आप बखूबी लोगों के दिमाग के साथ खेलना जानते हैं।

भगवान दुनिया को आपसे बचाए।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि आप एहसान फरामोश हैं। आप भूल गए कि टी सीरीज ने ही आपको ब्रेक दिया था। दिव्या खोसला इतने पर ही नहीं रुकीं उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको टी सीरीज से इतनी ही खुन्नल थी तो पहले बताना चाहिए था। अब आप ये सब बातें करके पब्लिसिटी लेना चाहते हैं। आप भूल गए कि आपके पिता जी की मैंने खुद वीडियो डायरेक्ट की थी। वे हमेशा हमारे शुक्र गुजार थे लेकिन कुछ लोग सब भूल जाते हैं और एहसान फरामोश होते हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद -
दरसअल सुशांत सिंह की मौत के बाद से नेपोटिज्म का मामला लगातार तूल पकड़ता जा  रहा है। सोनू ने नेपोटिज्म को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने ना सिर्फ बॉलीवुड के जाने-माने अदाकार पर सवाल उठाए थे, बल्कि दो संगीत इंडस्ट्रीज को माफिया तक कह दिया थी। इसके बाद से ही फिल्म
इंडस्ट्री में यह विवाद लगातार गरमाता जा रहा है।

एजेंसी 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad