----------------------------------------
प्रिय रिजवान भाई सादर नमन 🙏🙏🙏🌹🌹🌹
करते हुए आज आपको एक विचार जो कि विरोधियो की ओर से आया है बो आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं यह कि विरोधी अब पूरा फोकस 60 65 कटऑफ वचाने के लिए फूल प्रूफ़ प्लानिंग कर रहे हैं मैं मैं आपको बता दूं जिसमे की विरोधी भारत के टॉप मोस्ट सीनियर अधिवक्ता हरीश साल्वे कपिल सिब्बल R बेंक्टरणमणि जैसे धुरन्धर बकिलो की फौज तैयार कर रहे हैं जिसमे की विरोधी आज रात में ही ये बकील हायर करने के लिए दिल्ली में जमा हो चुके हैं मैं आपसे ये प्रार्थना करता हूँ कि अभी हरीश साल्वे जी जो कि लन्दन में हैं उनसे हमारी पहली टीम सीतापुर ने सम्पर्क किया था लेकिन लन्दन में होने के कारण बो केस नही लिए अतः आप आज अपने स्तर से उनसे बात कीजिये हो सकता है 14 जुलाई तक बो इंडिया आ जाये और हमारे केस को लड़ने के लिये राजी हो जाये क्योकि ये बकील नही एक धुरन्धर योध्या हैं जिन्हीने मात्र एक रुपये में इन्टरनैशनल अदालत हेग में कुलभूषण जाधव का केस लड़कर भारत को जीत दिलाई थी मुझे लगता है ऐसे बकिलो को हमारे पैनल में होना चाहिए कपिल सिब्बल साहव से भी संपर्क करके उनहे भी हमारे केस के लिए राजी करना चाइये क्योकि अब हम उस राह पर पहुंच चुके है कि इसके अलाबा हमारे पास अब कोई विकल्प नही है और रही बात इनके फीस की तो आप सभी ग्रुप पर एक बार याची प्रक्रिया ओपन करके शुरू करे कसम अपने इष्ट देवी देबताओ की आपको दुबारा सहयोग करने की अपील नही करनी पड़ेगी हम अपने जिस्म से खून का एक एक कतरा बेचकर भी इन बकिलो की फीस में कोई कमी नही रहने देंगे आप बस एक बार इनको हायर जरूर कर लीजिये।बाकी हमारे पैनल के सभी बकील लाजबाब और धुरन्धर हैं इनका कोई काट विरोधियो के पास नही है इसलिए हम आपसे प्रार्थना करते हैं कि इन सुझाये गए बकिलो को हायर जरूर कर ले जिससे कि हम अपने आखिरी लड़ाई में कभी ये ना सोच पाएं की हमने धुरन्धर बकिलो को उतारने में कोई कमी की और हम ये मौका विरोधयों को बिल्कुल नही देना चाहते। जिससे कि हम कहि कमजोर पड़े । अतः आपसे प्रार्थना है जल्द से जल्द इस बात पर गौर करके कार्यबाही शुरू की जाए
----------------------------------------
वही विरोधियों का कहना है कि ये सब कवायद केवल चंदे के रूप में पैसा इकट्ठा करना और विपक्छी पार्टी से धन लेकर भर्ती को फसाने का तरीका है।
No comments:
Post a Comment