बिजली विभाग पर सवाल दागते मीम वायरल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 11 June 2020

बिजली विभाग पर सवाल दागते मीम वायरल


आजकल सोशल मीडिया पर लॉक डाउन के बाद उभरी आर्थिक परेशानियों के बाद कई तरह के मीम और कटाछ करते पोस्ट चुटकुले शेयर हो रहे है, जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से सरकार से जवाब मांगा जा रहा है और अपेछा की जा रही है कि सरकार कुछ राहत जनता को दे। उन्हीं में से कुछ है: 


स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।

बिजली विभाग के एक बड़े  अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए" ?

राजू :  केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :-  मतलब ?? 

राजू :-  मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन। 

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन। 

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन। 

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन 

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : - ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब। 

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग, 
100 से 200 का अलग, 
200 से 300 का अलग। 

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो। 

तो फिर घर के लिए अलग रेट, 
दूकान के लिए अलग रेट, 
कारखाने के लिए अलग रेट, 
फिर इंधन भार, विज आकार.....

और हाँ, एक बात और साहब, 
मीटर का भाड़ा।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? 25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

      जागो ग्राहक जागो
        
 बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक की व्यथा !
किसी ने मुझे सेंड की मुझे अच्छी लगी तो आगे सेंड कर रहा हूँ, और अगर आपको अच्छी लगे तो...😊👍🏼

कंटेंट: वॉट्सएप से प्राप्त

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad