देश के कई राज्यों में 70 सालो में पहली बार विकास करके पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, पंहुचा 80 रु के पार - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 June 2020

देश के कई राज्यों में 70 सालो में पहली बार विकास करके पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, पंहुचा 80 रु के पार

नई दिल्‍ली, 24 जून (हि.स.)। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमतों में मामूली तेजी के बीच पेट्राल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। हालांकि, राजधानी दिल्‍ली में पहली बार ऐसा हुआ कि डीजल की कीमत पेट्राल से भी ज्‍यादा हो गई है। डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।


तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की , लेकिन पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 79.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.54 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 78.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है। साथ ही चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत 83.04 रुपये प्रलि लीटर, जबकि डीजल की कीमत अब 77.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 81.45 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 75.06 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि पिछले 18 दिनों में से ज्‍यादातर दिन कच्‍चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्राल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही है। फिलहाल इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाला टैक्स अप्रैल तक देशभर में सबसे कम था, जबकि मुंबई में ये सबसे अधिक था। लेकिन, दिल्ली सरकार ने जब से डीजल पर लगने वाला वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी किया है तब से दिल्ली में डीजल की कीमतें मुंबई से भी अधिक हो गई हैं।


एजेंसी 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad