बैंक ऑफ चाइना की पहली ब्रांच भारत में खुली - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 10 June 2020

बैंक ऑफ चाइना की पहली ब्रांच भारत में खुली

यह बिल्डिंग मुम्बई  स्थित 'बैंक ऑफ चायना' की है। लॉकडाउन से महज पांच दिन पहले यानि 20 मार्च को इसकी शाखा खोल दी गई। 

यह जरूर सोचने की बात है कि जब पूरी दुनिया चीन के नाम से खड़बडा रही थी तब कौन था जिसने चाइनीज बैंक खोलने की इजाजत दे दी? 

आप कह सकते हैं हिन्दी चीनी भाई भाई। 

अब चीन के भारत भूमि पर कब्जे को नई दृष्टि से देखें और सोचे क्या ऐसे ही चीन का बहिष्कार होगा।

कहीं हाथी के दात दिखाने के अलग और खाने के अलग तो नहीं है।

Kinjal Singh

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad