प्रयागराज थरवई थाना क्षेत्र के कुशुगुर गांव में आज रात्रि 9 बजे एक युवक ने आम के पेड़ में रस्सी का फंदा लगाकर कर आत्म हत्या कर लिया।
थरवई क्षेत्र के कुशुगुर गांव के प्रभु गुप्ता 15 वर्ष पुत्र देवराज गुप्ता हाईस्कूल का परीक्षा दिया था। जिसका रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित हुआ। जिसमें प्रभु गुप्ता फेल हो गया। परीक्षा में फेल होने के कारण प्रभु गुप्ता दोपहर से ही गुमसुम सा था।
रात्रि 9 बजे घर से किसी काम को बताकर घर निकला और फिरोज गांधी इंटर कालेज के सामने आम के बाग में आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया। उसी दौरान उधर से गुजर रहे।
गांव के कुछ लोगों ने आम के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव देखा तो उन लोगों के होश उड़ गए। कुछ ही देर में गांव के लोग जमा हो गए। युवक की पहचान प्रभु गुप्ता के रूप में हुई। जब युवक की मौत की सूचना घर पर पहुंची तो घर मे कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची थरवई पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतरवा कर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक प्रभु गुप्ता के पिता ने बताया की दोपहर रिजल्ट देखने के बाद से प्रभु गुमसुम सा था। प्रभु चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था।
रिपोर्ट : विनोद यादव
No comments:
Post a Comment