बच्चो की फीस माफी को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, लॉकडॉउन के कारण माली स्थिति खराब होने से परेशान है अभिभावक। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 27 June 2020

बच्चो की फीस माफी को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, लॉकडॉउन के कारण माली स्थिति खराब होने से परेशान है अभिभावक।

स्कूलों में 5 महीने  की फीस माफ करने को ले कर अभिभावक ने चलाया हस्ताक्षर अभियान मे 211 हस्ताक्षर हुए अधिकतर लोगों ने कहा स्कूल से लगातार मोबाइल में संदेश आता है फीस जमा करें नहीं तो बच्चों का नाम  काट देंगे।
         

हम लोगों के घर की स्थिति अच्छी नहीं  है 
फीस जमा कर सके अभिभावक एकता समित उ.प्र . प्रदेश अध्यक्ष  विजय गुप्ता के  नेतृत्व में स्थान- लेबर चौराहा " अल्लापुर

         इस अवसर पर विजय गुप्ता ने कहा की कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण सभी लोगों का व्यापार चौपट हो गया है  साथ ही साथ मध्य वर्ग परिवार और निम्न वर्ग  की आय का स्रोत भी समाप्त हो  गया है

 स्कूल की फीस जमा करने की स्थिति में नहीं है
 ऐसी स्थिति में 5 माह की फीस माफ न्याय संगत है 
सरकार इस बात को ध्यान दें फीस न जमा करने की वजह से बच्चों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा।

""पढ़ेगा इंडिया
 तभी तो बढ़ेगा इंडिया"
       हस्ताक्षर अभियान में " शिव शंकर गुप्ता" विनय अग्रहरी ओम आनंद "अतुल तिवारी "शोभ  लाल तिवारी " मनीष गुप्ता"  आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : विनोद यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad