समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बना लिया है। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को उनका निधन हो गया।
बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा कोरोना से पहले किडनी की बीमारी से भी परेशान थे और उनका इलाज चज रहा था। दिनेश वर्मा की मौत से परिवार और पार्टी से जुड़े लोगों में मातम पसरा हुआ है।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दिनेश वर्मा को लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था। जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे।
इसके बाद वे जब किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया। जिसमें वे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
उनके दोबारा को ना पासवर्ड निकलने से दो तरह की आशंकाएं जन्म ले रही हैं क्या लखनऊ में हुई जांच गलत थी या फिर कोरोना संक्रमित व्यक्ति जो सही हो चुका हो उसे फिर से करो ना हो सकता है?
No comments:
Post a Comment