लगातार हो रहे ख़ुदकुशी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।
प्रयागराज थाना मुट्ठीगंज बहादुरगंज के लोहिया पांडे हाता मोहल्ला लोहट्टी में सुमित उर्फ रित्तिक विश्कर्मा पिता पप्पू विश्वकर्मा नाम के युवक ने लगाई फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस मौके पर पहुँच कर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बताया जा रहा है कि युवक कही नोकरी करता था और जागरण के प्रोग्राम भी करता था।।
युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण अभी पता नही हो पाया है परिवार वालो ने भी इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।।
No comments:
Post a Comment