रक्षा मंत्रालय द्वारा ओएफबी का निगमीकरण करने के लिए कर्मचारी संघों के साथ वार्ता जारी - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 June 2020

रक्षा मंत्रालय द्वारा ओएफबी का निगमीकरण करने के लिए कर्मचारी संघों के साथ वार्ता जारी

रक्षा मंत्रालय (एमओडी) के रक्षा उत्पादन विभाग (डीडीपी) की एक उच्च स्तरीय आधिकारिक समिति (एचएलओसी) ने कल यहां आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) के निगमीकरण करने के संबंध में चिंताओं को दूर करने के लिए कर्मचारी संघों/संगठनों के साथ बातचीत की। यह आत्मनिर्भर भारत पैकेज का हिस्सा है, जिसकी घोषणा सरकार ने 16 मई, 2020 को की थी कि इसका निगमीकरण करने से आयुध आपूर्ति की स्वायत्ता, जवाबदेही और दक्षता में सुधार होगा।

 

इस घोषणा के तुरंत बाद, विभाग में अतिरिक्त सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने, सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर, 5 जून, 2020 को कर्मचारी संघों/ संगठनों के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू की थी। एचएलओसी द्वारा ओएफबी कर्मचारी संघों/ संगठनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन बैठकों का आयोजन किया रहा है।

 

इस प्रकार की तीसरी एचएलओसी बैठक 25 जून, 2020 को तीन संघों के साथ हुई –

आयुध और उपकरण कारखानों एवं गुणवत्ता आश्वासन संगठन के ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ नॉन-गजेटेड ऑफिसर्स (एआईएएनजीओ); ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ़ क्लेरिकल इम्प्लॉइज ऑफ़ ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज़ (एआईएसीईओएफ) और इंडियन ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज़ नॉन-टेक्निकल सुपरवाइजरी स्टॉफ एसोसिएशन (आईओएफएनटीएसएसए), जिसमें सरकार द्वारा सभी हितधारकों की भागीदारी के साथ पूर्वकथित निर्णय को लागू करने के इरादे को व्यक्त किया गया और संघों के सदस्यों से  ओएफबी को एक या अधिक सरकारी स्वामित्व वाली कॉरपोरेट संस्थाओं में परिवर्तित करते समय मजदूरी, वेतन, सेवानिवृत्ति लाभ, स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य सेवा मामलों के संदर्भ में कर्मचारियों के लाभों/हितों की रक्षा करने के तरीकों पर सुझाव आमंत्रित किए गए।

 

नई निगमित संस्था/संस्थाओं के लिए सरकार की ओर से आवश्यक भावी आदेशों और बजटीय सहायता के संदर्भ में भी उनकी चिंता पर सुझाव मांगे गए। इससे पहले, 5 जून, 2020 को एचएलओसी ने तीन संघों के साथ मुलाकात की, जिनके नाम हैं, कॉन्फेडरेशन ऑफ डिफेंस रिकॉग्नाइज्ड एसोसिएशन (सीडीआरए), इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज गजेटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन (आईओएफजीओए) और नेशनल डिफेंस ग्रुप-बी गजटेड ऑफिसर्स एसोसिएशन (एनडीजीबीजीओए) और 16 जून, 2020 को दो संघों के साथ विचार-विमर्श किया, जिनके नाम हैं, इंडियन ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज सर्विसेज ऑफिसर्स एसोसिएशन (आईओएफएसओए) और ऑर्डनेन्स फैक्ट्रीज डॉक्टर्स एसोसिएशन (ओएफडीए)।

 

सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक में चर्चा हुई। संघों ने अपने साथ और ज्यादा बैठकें करने का आग्रह किया जिसे डीडीपी, रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव, श्री वी एल कांठा राव की अध्यक्षता वाली समिति ने स्वीकार किया और यह आश्वासन दिया गया कि संघों/ संगठनों के साथ संवाद जारी रहेगा।

 

कर्मचारी संघों का प्रतिनिधित्व, आईओएफएनटीएसएसए के जनरल सेक्रेटरी, श्री एम जॉनसन और कार्यकारी सदस्य, श्री पी एलियाह; एआईएएनजीओ के महासचिव, श्री एस के सचान और आयोजन सचिव श्री अजय; एआईएसीईओएफ के अध्यक्ष, श्री डी के वर्मा और महासचिव, श्री एच के अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad