कोरोना का असर बाजार पर साफ दिखाई दे रहा है,ग्राहकों ने वायरस के चलते खुद को बाजार से दूर कर लिया है जब जरूरी काम हो तभी बाजार जा रहे हैं।
मार्केट में आलम ये हो गया है कि आम दिनों में व्यस्त रहने वाले चौराहे भी अब खाली पड़े है।।
ग्राहको की पहली पसंद कटरा बाजार पूरी तरह से खाली रहा। ग्राहकों का संकट बाजार में खड़ा हो गया है। मार्केट में विभिन्न वस्तुओं के दाम भी बढ़ने लगे हैं। कपड़ा व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है।
कोरोना का असर होटल-रेस्टोरेंट व मॉल पर भी पड़ रहा है। लोगों ने होटल-रेस्टोरेंट का रुख करना बंद कर दिया है। होटल व्यवसायी पिछले एक माह से इसकी मार झेल रहे हैं। अब तो लोगों ने लंच-डिनर से मुंह मोड़ लिया है। शहर के बड़े होटलों की हालत खराब है। होम डिलिवरी के भी ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। दोपहर करीब तीन बजे सिविल लाइन के अधिकांश होटल खाली थे।
चौक में अमूमन भीड़भाड़ रहती है। दुकानदार सड़क किनारे फड़ लगाते हैं और महिलाएं खरीदारी के लिए आती थीं। लेकिन शुक्रवार दोपहर घंटाघर का नजारा भी बदला-बदला सा दिखाई दिया। रोजाना दुकान लगाने वाले कुछ दुकानदार अपने स्थान पर नहीं थे। दुकानें नहीं लगी थी। जो दुकानें कोतवाली के आस पास सजी थी वहां पर खरीदारी करने वाले नदारद थे।
यही हाल रामबाग इलाके का भी रहा आमतौर पर यह इलाका बहुत व्यस्त रहता है और यहाँ दो प्राचीन मंदिर होने पर भक्तों की भीड़ होती है पर अब यहां सन्नाटा है।।।
चाहे वो कोई भी व्यापार हो इस कोरोना काल मे मंदी की मार झेल रहे है..
No comments:
Post a Comment