अधिकारी मस्त जनता पस्त । ये हाल प्रयागराज के वार्ड नम्बर (31) गयासुद्दीनपुर मुंडेरा की पिछले 4 वर्षो से सड़क निर्माण न होने से वार्ड के लोग रोजमर्रा के कामकाज हेतु आवागमन से परेशान है ।
सड़क निर्माण हेतु आवेदन गयासुद्दीनपुर प्रयागराज वार्ड नं 31 मुडेरा 2016 में संतोष कुमार द्वारा आवेदन दिया गया ।साल दर दर साल आवेदन तो बढ़ते गए और अब भी सरकार या अधिकारी द्वारा सुनवाई नही हो रही ।यह मामला 4 सालो से लंबित है ,और क्षेत्र की जनता बारिश के मौसम में परेसानी उठा रही है । सम्बन्धित अधिकारी संज्ञान ले ।क्षेत्र की जनता सुगम मार्ग से वंचित है ।
रिपोर्टर-अंजनी त्रिपाठी
No comments:
Post a Comment