प्रयागराज : प्रयागराज के थाना थरवई के अंतर्गत मनसैता गांव की 6 भैंस चोरों ने गायब कर दिया है
गांव के राममिलन और राकेश कुमार की भैंस चरने गई थी चोरों ने चुपके से 6 भैंस को धीरे धीरे हांकते हुए गायब कर दिया
इलाके के आसपास जानवर चोरों का गैंग सक्रिय है जानवरों की तस्करी कर अपराधी दूसरे जिलों और प्रदेशों में ट्रक द्वारा भेजते हैं जिससे गैंग के लोगों की अच्छी मोटी कमाई हो जाती है।
लॉक डाउन के चलते इन अपराधियों पर कुछ अंकुश लगा था लेकिन लॉकडाउन में ढील दिए जाने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद है जिससे चोरी डकैती की घटनाएं बढ़ रही है।
भैंस चोरी होने से इन दोनों मजदूर व्यक्ति बेहद परेशान हैं कई दिनों ढूंढने के बाद भी नहीं मिली 16 जून को भैंस गायब हुई थी। इनके परिवार का पालन पोषण इन्हीं भैंस के सहारे चलता था लॉकडाउन में दूध बेचकर अपने परिवार की रोजी-रोटी चलाते थे अब इनके परिवार की रोजी रोटी चलना दूभर हो गया है।
इन परिवारों का रो रो कर बुरा हाल है प्रयागराज पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है फिर भी अपराधियों के मन में कोई खौफ नहीं दिख रहा है
रिपोर्ट : राम रतन प्रसाद
No comments:
Post a Comment