थरवई--(प्रयागराज)-- थाना थरवई क्षेत्र के कोड़सर गांव के उदयनाथ मिश्र सुपुत्र मुरलीधर मिश्र का लगभग सवा साल पूर्व सलोरी में जूही मिश्रा से विवाह हुआ था। उदय नाथ मिश्र पुरोहित का कार्य करके अपनी पत्नी और अपने पिता का खर्च व चलाते थे ।
शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे उसने अपनी बहन प्रीति को फोन किया कि जूही की तबीयत खराब है ।इस दौरान जूही को अस्पताल ले जाया गया ।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष के भुवनेश कुमार चौबे मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचकर जांच की कमरे में एक पटरा मिला जिससे जूही की पिटाई की गई थी ।पति उदय नाथ मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने भेज दिया।
इसी बीच घायल अवस्था में जूही अभी जिंदा है पुलिस ने उसे स्वरूप रानी अस्पताल भेजवाया दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित बताया ।परिजनों के अनुसार जूही गर्भवती थी ।
दहेज में उदय नाथ मिश्र नगदी एवं कार की मांग न पूरी होने के कारण पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला।
संवाददाता : रमेश यादव
No comments:
Post a Comment