आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज सुभाष चौराहे पर किया जोरदार प्रदर्शन। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 June 2020

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ प्रयागराज सुभाष चौराहे पर किया जोरदार प्रदर्शन।

आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चैराहे पर डीजल और पेट्रोल के बढ़े दामों पर अपने शरीर पर रस्सी बांधकर गाड़ी खींचते हुए केंद्र सरकार का किया विरोध ।

प्रयागराज के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश महासचिव दिनेश सिंह पटेल व प्रदेश सचिव अंजनी मिश्रा कि मौजदगी में अपने शरीर पर रस्सी बांधकर गाड़ी खींचते हुए अपना विरोध दर्ज कराया । पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ० अल्ताफ अहमद ने कहा पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि से आम आदमी पर महंगाई की मार पढ़ रही है केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण इतिहास में पहली बार डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया इससे यह तो स्पष्ट होता है कि यह सरकार केवल चंद उद्योगपतियों की सरकार है।

महानगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुनील चैधरी ने याद दिलाया कि भाजपा सरकार चुनाव से पहले बोलती है बहुत हुई जनता पर  पेट्रोल- डीजल की मार ,अबकी बार मोदी सरकार लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद हर बार उनकी बाते और वादे जुमला साबित  होते हैं आखिरकार कब तक ये सरकार जनता को झूठ बोल कर गुमराह करती रहेगी ।
वहीं पार्टी के जिला महासचिव सर्वेश यादव ने बताया कि केंद्र की बैठी सरकार कुम्भकरणीय नींद में सो रही है उसको आम आदमी की कतई फिक्र नहीं है जिस प्रकार केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल लगातार बढ़ा रही है उससे यह तो स्पष्ट है की देश के गरीबों मजदूरों की चिंता नहीं है क्योंकि जो महंगाई की मार लोगों  पर पड़ेगी उससे सभी के दाल रोटी पर बहुत गहरा असर पड़ेगा।

महानगर महासचिव श्री जे०पी० चैबे ने भारत सरकार से तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों को रोकने कि बात कही और पेट्रोल-डीजल को ळैज् के दायरे में लाने को कहा ।

पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने सुभाष चैराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

आज के विरोध प्रदर्शन में मो० ज़ैद,सुधा सोनकर,ललित अग्रवाल,बसंत लाल बागी , गजनफर अब्बास, रज़ा हैदर,साहिल साहू, एम० अब्बासी, रमाकांत कश्यप,रवि त्यागी, मो० नसीम,गोलू सोनकर,रनबहादुर, मयंक अग्रवाल,अवध नारायण, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्ट : अंजनी त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad