अलीपुरजीता,कौशांबी। जनपद के कड़ा ब्लॉक में एक और कोरोना मरीज मिला, कोरोना मरीज मिलने की खबर सुनते ही आसपास के गांवों में दहशत फैल गई, वहीं तहसील प्रशासन भी मौके पर पहुंचकर एरिया को सील कर दिया है और लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील कर रहा हैं।
कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के दारानगर प्रधान राजू त्रिपाठी की भाभी तथा इंद्र प्रकाश त्रिपाठी की पत्नी सुशीला त्रिपाठी उम्र 57 वर्ष को एक हफ्ता पहले सांस लेने तथा कफ जमने की शिकायत थी जिसके बाद से ही उनका प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
डॉक्टरों को शंका होने पर उन्होंने 2 दिन पहले उनकी कोरोना की जांच के लिए सैंपल कराई जिसकी रिपोर्ट रविवार की दोपहर पॉजिटिव आ गई।
कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिलते ही तहसीलदार तथा कड़ाधाम कोतवाल राधेश्याम वर्मा दारानगर पहुंच गए और कस्बा की दुकानों को बंद करा दिया तथा दारानगर को सील कर दिया।वही कड़ा धाम कोतवाल राधेश्याम वर्मा लगातार क्षेत्रवासियों से अनाउंस कर महामारी को लेकर जागरूक करते रहे और सभी को अपने अपने घरों में और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रहने की सलाह देते रहे।
रिपोर्टर हेमु यादव
No comments:
Post a Comment