सैनी कौशाम्बी में दो बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत,एक का टूटा पैर,दो घायल - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 28 June 2020

सैनी कौशाम्बी में दो बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत,एक का टूटा पैर,दो घायल



सैनी,कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के दिलावलरपुर चौराहा में रविवार की शाम दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।हादसे में एक किशोर का पैर टूट गया वही दो अन्य लोग जख्मी हो गए।

चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

रानीपुर हटवा निवासी 12 वर्षीय बगेड़ा का पुत्र अरुण सरोज अपने मित्र के साथ बाइक से सैनी की तरह जा रहा था जैसे ही वह दिलावलपुर चौराहा पहुंचा तभी बगल से अटसराय की ओर से आ रहे डोरमा गांव निवासी बीड़ी,कुंवर तथा बहादुर यादव से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में अरुण सरोज का एक पैर टूट गया वहीं दो अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आ गई।

हादसे की जानकारी होते हैं एसआई कमलेश यादव मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया तथा मामला को शांत करा दिया।
रिपोर्टर हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad