इसमें लोकनिर्माण विभाग की कतई कोई जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि सभी जिम्मेदार लोग अपना कमीशन लेकर हट गये थे, ठेकेदार ने भी दो महीने चलने वाली मजबूत सड़क बनाई थी, पर जनता ने इस पर चलकर खराब कर दिया. सड़क खराब बनने की चिट्ठी नहीं लिखी गई, मतलब ठेकेदार ने विधायक जी से भी कोई बेईमानी नहीं की.
इस गड्ढे के लिए जिम्मेदार जनता है और गलती बरसात की है. इस गड्ढा मुक्त सड़क की जिम्मेदारी लेते हुए मै जनता के पद से इस्तीफा देता हूं. इसमें विभागीय मंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं है, इसकी जिम्मेदारी मैं जबरिया अपने पड़ोसी गणपति बप्पा मौर्या (मोरया) पर ठेलता हूं, और पड़ोसी पद से इस्तीफे की मांग करता हूं.
No comments:
Post a Comment