यह उत्तर प्रदेश का गड्ढा मुक्त सड़क है. अब इस गड्ढे में जाकर इस दुनिया से मुक्त होना आपकी जिम्मेदारी है। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

यह उत्तर प्रदेश का गड्ढा मुक्त सड़क है. अब इस गड्ढे में जाकर इस दुनिया से मुक्त होना आपकी जिम्मेदारी है।

ये कोई जलमार्ग नहीं है. यह उत्तर प्रदेश का गड्ढा मुक्त सड़क है. अब इस गड्ढे में जाकर इस दुनिया से मुक्त होना आपकी जिम्मेदारी है. केंद्रीय कौशल विकास मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेजी के संसदीय क्षेत्र चंदौली में यह गड्ढामुक्त जलप्लावन सड़क जनता की सुविधा के लिए कौशलपूर्वक तैयार कराया गया है. 


इसमें लोकनिर्माण विभाग की कतई कोई जिम्मेदारी नहीं है, क्योंकि सभी जिम्मेदार लोग अपना कमीशन लेकर हट गये थे, ठेकेदार ने भी दो महीने चलने वाली मजबूत सड़क बनाई थी, पर जनता ने इस पर चलकर खराब कर दिया. सड़क खराब बनने की चिट्ठी नहीं लिखी गई, मतलब ठेकेदार ने विधायक जी से भी कोई बेईमानी नहीं की. 

इस गड्ढे के लिए जिम्मेदार जनता है और गलती बरसात की है. इस गड्ढा मुक्त सड़क की जिम्मेदारी लेते हुए मै जनता के पद से इस्तीफा देता हूं. इसमें विभागीय मंत्री की कोई जिम्मेदारी नहीं है, इसकी जिम्मेदारी मैं जबरिया अपने पड़ोसी गणपति बप्पा मौर्या (मोरया) पर ठेलता हूं, और पड़ोसी पद से इस्तीफे की मांग करता हूं.

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad