मुंबई लौटेंगी राधिका आप्टे, बोली-मुंबई से प्यार है और लंदन में घूमना पसंद - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

मुंबई लौटेंगी राधिका आप्टे, बोली-मुंबई से प्यार है और लंदन में घूमना पसंद

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों लंदन में हैं। वह मुंबई और लंदन के बीच अक्सर यात्रा करती रहती है। राधिका आप्टे मुंबई काम के लिए आती है, जबकि लंदन वह जगह है जहां अभिनेत्री अपने पति संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर के साथ रहती है। पिछले तीन महीनों से वह लंदन में रह रही है। क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण यात्रा करने में असमर्थ थी। राधिका कुछ ही हफ्तों में मुंबई लौटने की योजना बना रही हैं।


उनका कहना है कि मुझे मुंबई से प्यार है, लेकिन जब मेरे स्थान का आनंद लेने की बात आती है तो मैं लंदन को पसंद करती हूं। मुझे यहां घूमना बहुत पसंद है। मेरे घर के पास एक जंगल है जहां मैं अक्सर तीन घंटे की सैर के लिए जाता हूं। मैं अपने दोस्तों के साथ सैर-सपाटे के लिए भी जाती हूं। उन्होंने कहा कि यह दूसरी बार है जब मैं लंदन में इतने लंबे समय तक रही हूं। पहली बार था जब मैं यहां पढ़ रही थी। इससे पहले मैं मुंबई और मेरे गृहनगर पुणे के बीच आती जाती थी और अब मैं मुंबई और लंदन के बीच उड़ान भरती हूं।

राधिका हमेशा से अपने निजी जीवन को लेकर बहुत सजग रही हैं। वह बताती हैं कि कई वेब शो का हिस्सा रही हैं। लंदन में पहले की तुलना में कहीं अधिक ध्यान दे रही हैं। लॉकडाउन के कारण लोग वेब शो देख रहे हैं। मुझे लगता है कि लंदन के लोग मुझे पहचानने लगे हैं। अक्सर लोग मेरी एक झलक पाने के लिए बाहर इंतजार करते हैं। जब लोग मेरे पास जाते हैं और मुझे यह बताते हैं कि वे मेरे काम को पसंद करते हैं तो बहुत अच्छा लगता है।

पैडमैन' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों के लिए राधिका आप्टे को काफी सराहना मिल चुकी है। राधिका आप्टे शॉर्ट फिल्म 'द स्लीपवॉकर्स' से बतौर निर्देशक शुरुआत कर रही हैं। बतौर अभिनेत्री फिल्म से लेकर वेब सीरीज में अपना परचम लहरा चुकी राधिका अब निर्देशक के तौर पर भी तारीफें बटोरने का इंतजार कर रही है। राधिका के सोशल मीडिया पर भी चाहने वालों की कमी नहीं है। राधिका के आगामी प्रोजेक्ट्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'रात अकेली है' शामिल है।

राधिका आप्टे ने करियर की शुरुआत 2005 में शाहिद कपूर की फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी से' की थी। उन्हें 2011 में आई फिल्म 'शोर इन द सिटी' से पहचान मिली। तब से अब तक उन्होंने कई हिट और शानदार फिल्में की हैं। इसमें अंधाधुन, लस्ट स्टोरी, पैडमैन, फोबिया, मांझी, बदलापुर और पार्च्ड जैसी फिल्में हैं। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। राधिका आप्टे हिंदी, तमिल, बंगाली, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
एजेंसी 

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad