रूम रेंट व हाउस टैक्स माफी के लिए मुख्यमंत्री वाया जिलाधिकारी को सौंप ज्ञापन। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 June 2020

रूम रेंट व हाउस टैक्स माफी के लिए मुख्यमंत्री वाया जिलाधिकारी को सौंप ज्ञापन।

नेशनल अड्डा:- रूम रेंट माफी व मकान मालिकों के गृह कर बिजली पानी बिल माफी के अभियान में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के नेतृत्व में एनएसयूआई समेत तमाम छात्र संगठनों के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वाया जिलाधिकारी प्रयागराज तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा गया,जिसमें मुख्य रूप से समस्त छात्र-छात्राओं के रूम रेंट माफ करने,मकान मालिकों के गृह कर,बिजली पानी बिल माफ करने साथ ही इस कार्य को लेकर जिलाधिकारी महोदय की देखरेख में एक कमेटी गठित करने जिससे कि छात्र-छात्राओं और मकान मालिकों के बीच किराये को लेकर चल रहे रोष को खत्म किया जा सके व उनके बीच समन्वय बनाया जा सके ये मांगे प्रमुखता से रही।

छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि रूम  रेंट माफी अभियान में कुछ मकान मालिक छात्रों की मदद करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहे हैं,हम उनका शुक्रिया अदा करते हैं साथ ही कुछ मकान मालिकों ने जिनका सिर्फ लाज कमरे के किराए से ही परिवार चलते थे,हाउस टैक्स बिजली पानी के बिल आने पर अपना दुख जताया व  इसे माफ करने की मांग की।

इस अभियान से जुड़े अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि छात्रों के ऊपर कमरे के किराये को लेकर बहुत दबाव है,लगातार हेल्पलाइन के माध्यम से छात्र अपनी पीड़ा व मकान मालिकों की चेतावनी को बता रहे हैं।हमारा मकान मालिकों से निवेदन है कि इस लॉक डाउन का किराया छात्रों का माफ करें।

प्रदेश महासचिव अक्षय क्रांतिवीर ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द हमारी तीन सूत्रीय मांग मानने को तैयार हो अन्यथा इस लॉकडाउन में हम पीड़ित छात्रों को लेकर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान सत्यम कुशवाहा,मोहित पांडेय,रोहित प्रजापति,वैभव सिंह,विश्वास पांडेय आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad