चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध तो भक्तिकालीन लोगो के लिए है, साहेब के दोस्तो की जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चाइनीज एप्स है उनका क्या ? - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 30 June 2020

चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध तो भक्तिकालीन लोगो के लिए है, साहेब के दोस्तो की जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली चाइनीज एप्स है उनका क्या ?


चीन की सबसे बड़ी कम्पनी अलीबाबा और उसकी सहयोगी एंट फाइनेंसियल ने भारत के चार प्रमुख स्टार्टअप (पेटीएम, स्नैपडील, बिगबास्केट और जोमैटो) में 2.6 अरब (लगभग 18 हजार करोड़ रुपये) का निवेश किया है। जबकि, टेनसेंट और अन्य चीनी कंपनियों ने पांच प्रमुख स्टार्टअप (ओला, स्वैगी, हाइक, ड्रीम11 और बायजूस) में 2.4 अरब डॉलर (लगभग 17 हजार करोड़ रुपये) का निवेश किया है।भारत की कई प्रमुख और लोकप्रिय कंपनियों में चीन की हिस्सेदारी है। इनमें बिग बास्केट, बायजू, डेलहीवेरी, ड्रीम 11, फ्लिपकार्ट, हाइक, मेकमायट्रिप, ओला, ओयो, पेटीएम, पेटीएम माल, पालिसी बाजार, क्विकर, रिविगो, स्नैपडील, स्विगी, उड़ान, जोमैटो आदि प्रमुख हैं। 


पिछले चार साल के दौरान देश की नई कंपनियों (स्टार्टअप) में चीन की कंपनियों के निवेश में करीब 12 गुना की वृद्धि हुई है। 2016 में भारतीय स्टार्टअप में चीन की कंपनियों का निवेश 38.1 लाख डॉलर (लगभग 2,800 करोड़ रुपये) था, जो साल 2019 में बढ़कर 4.6 अरब डॉलर (लगभग 32 हजार करोड़ रुपये) हो गया। 

अब आप ही बताइये आखिर किस विश्वास के बलबूते पर चीनी कंपनियां इतना अधिक इन्वेस्टमेंट कर रही थी।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad