मैं खाकी हूँ! - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 June 2020

मैं खाकी हूँ!

मैं खाकी हूँ!

  पुलिस एक ऐसा शब्द है जो अपराधियों में खौफ और जरूरतमंदों के लिए मसीहा के रूप में नजर आती है। 
 
   कल एक महिला जिसकी दोनों किडनी खराब हैं,उनका इलाज श्रीजी अस्पताल में चल रहा है,इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं,उन्हें डायलिसिस के लिए ब्लड की जरूरत थी,लेकिन उनका ब्लड ग्रुप B निगेटिव है,जो कि बहुत ही रेयर बहुत कोशिशों के बाद भी नहीं मिला तो पूरा परिवार परेशान था,

लेकिन जब यह बात ललितपुर में कार्यरत कांस्टेबल जितेंद्र यादव जी पता चली, तो तुरंत ही बिना देर किए अस्पताल पहुँच गए,और उस बहन को खून देकर उसकी जिंदगी में एक नई उमंग भर दी,भाई जितेंद्र जी हर समय ऐसे ही समाज सेवा में लगे रहते हैं,अगर उनकी पूरी बातें लिखने बैठ जाऊं तो शब्द कम पड़ जायेंगे। 

मैं कांस्टेबल जितेंद्र यादव जी को दिल से नमन करता हूँ,और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ,वो हमेशा ऐसे ही समाज सेवा अग्रणी भूमिका निभाते रहें।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad