'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के अंतिम चक्र में जून माह का निःशुल्क चावल तथा 'आत्मनिर्भर भारत' के द्वितीय चक्र का वितरण किया जा रहा है। 30 जून दोनों ही योजनाओं में वितरण का अंतिम दिवस है।
'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' के वितरण चक्र में अब तक 1.98 करोड़ परिवारों के 8.43 करोड़ लोगों को 4.21 लाख MT चावल एवं 19,616 MT चना वितरित किया जा चुका। यह वितरण आज रात नौ बजे तक हुआ।
'आत्मनिर्भर भारत योजना' के द्वितीय वितरण चक्र में अब तक 15,892 प्रवासी परिवारों के 39,023 लोगों को राशन दिया जा चुका है।
फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को कुल 2.67 लाख अस्थायी राशन कार्ड जारी कर कुल 5.85 लाख प्रवासियों को इस माह पांच किलो प्रति व्यक्ति खाद्यान्न और 01 किलो प्रति परिवार चना वितरित किया जाएगा।
कोरोना की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब तक करीब 9.56 लाख नए सामान्य NFSA राशन कार्ड बनाए गए हैं और 32 लाख यूनिट पुराने कार्डों में जोड़े गए ताकि मजदूर/मनरेगा श्रमिक तथा अन्य जरूरतमंद को राशन मिल सके। साथ ही नए राशन कार्डों पर भी सभी को तत्काल राशन दिलाया जा रहा है।
इस वितरण चक्र में पोर्टेबिलिटी की सुविधा केवल कोटेदार की बचत की सीमा तक दिनांक 27 से 30 जून के मध्य तक ही मान्य रहेगी।
No comments:
Post a Comment