राहुल गाँधी के सरेन्डर मोदी के जवाब में जेपी नड्डा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ही 'Surender Modi' हैं यानी वो नरों के ही नेता नहीं अब सुरों (देवताओं) के भी नेता हैं।
यह भाजपा के किसी टुटपुजिए नेता का नहीं बल्कि उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहा है।
उनके बयान की गहराई में जाया जाय तो नरेन्द्र मोदी सनातन धर्म के सभी देवताओं के नेता हैं। अग्नि, वायु, इन्द्र, वरुण, मित्रावरुण, अश्विनीकुमार, विश्वदेवा, सरस्वती, ऋतु, मरुत, त्वष्टा, ब्रहम्णस्पति, सोम, दक्षिणा इन्द्राणी, वरुनानी, द्यौ, पृथ्वी, पूषा , गणेश , लक्ष्मी , विष्णु , शंकर , कृष्ण , सरस्वती, दुर्गा , सूर्य , हनुमान,ब्रह्मा, राम,वायु देवता,जल देवता,शनि देवता,पार्वती,कार्तिकेय, राम,शेषनाग, कुबेर, धन्वंतरि, कृष्ण के साथ साथ 33 कोटि देवी देवताओं के नेता हैं।
बताईए , जे पी नड्डा यदि सच हैं तो इन सब देवताओं का नेता सरेआम झूठ बोलता है कि कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा , ना किसी पोस्ट पर कब्ज़ा किया है। जबकि आज ही चीन से वार्ता में भारत ने चीन से कहा कि सरहद पर 5 मई से पहले की स्थीति बहाल हो।
https://m.aajtak.in/news/national/story/bjp-president-jp-nadda-up-jan-samvad-virtual-rally-congress-rahul-gandhi-statement-1202992-2020-06-21
देवताओं के इन नेता जी को नमस्ते।
यह लेख मो जाहिद जी का उनकी वाल पर लिखा गया है, जिसे साभार यहां प्रकाशित किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment