पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी बाजार में डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी अभिनंदन सिंह का कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर मनौरी बाजार का औचक किया निरीक्षण
एसडीएम चायल ज्योति मौर्या व थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती रमेश पटेल भी रहे मौजूद पूरामुफ्ती के मनौरी बजार कोरोना संक्रमण के मामले में मेगा हॉट स्पॉट बन गया है। आज तक मनौरी बाज़ार में कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए। जिनमे कुछ ठीक हो चुके हैं।इसी के तहत डीएम मनीष कुमार वर्मा व एसपी कौशांबी अभिनंदन सिंह व एसडीएम चायल ज्योति मौर्य ने एक बार फिर मनौरी बाजार का निरीक्षण किया लॉक डाउन से लेकर अब तक डीएम व एसपी कई बार मनौरी बाज़ार का भ्रमण कर चुके है। और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे चुके हैं।
मनौरी बाजार की साफ सफाई की व्यवस्था को बनाये रखने का निर्देश संबंधित को दिया। और साथ ही बाजार को सेनेटाइज कराने का भी निर्देश दिया।डीएम ने कहा कि बाजार में अब 14 दिनों तक मेडिकल स्टोर की छोड़कर कोई भी दुकाने न खुले । लेकिन मेडिकल स्टोरो पर एक से ज्यादा लोग न हो यदि कोई दूकान खुली मिली तो उनके विरुद्ध तुरन्त कड़ी कार्यवाही कराने का आदेश पुलिस प्रशासन को दिया।
रिपोर्टर-हेमु यादव
No comments:
Post a Comment