संगम तीरे की बहनें करेंगी सूरत की सुनीता को सम्मानित
गुजरात में बीजेपी सरकार में एक मंत्री के बेटे ने सूरत में कोरोना को लेकर चल रहे लॉकडाउन को तोड़ा महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को धमकी मिली।
कोरोना से बचाने को लेकर चल रहे लॉकडाउन में मास्क का पालन कराने का अनुरोध करते हुए डयूटी के मोर्चे पर डटी इस बहन ने कहा- तेरे बाप की गुलामी के लिए नहीं पहनी वर्दी। इस बहन को महिला अधिकार संगठन प्रयागराज सलाम करते हुए सम्मानित करने की घोषणा करती है।
यूपी में जब पुलिसकर्मी गुंडों के लिए मुखबिरी करके अपने साथियों को मरवा दे रहे हैं,ऐसे समय में सुनीता ने देशभर के पुलिसकर्मियों को कर्तव्य मार्ग पर डयूटी देने का सलीका सिखाने का काम किया है। महिला अधिकार संगठन का अध्यक्ष होने के नाते मैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग करती हूं कि इस बेटी को सम्मानित करें देश में डयूटी के प्रति ईमानदार सुरक्षाकर्मियों का हौसला बढ़ाने का काम करें।
केंद्र व गुजरात सरकार अगर ऐसा नहीं करती है तो तीर्थराज प्रयागराज में संगमतीरे की सैकड़ों बहनें लॉकडाउन खत्म होने के बाद सूरत आकर अपनी सुनीता बहन को सम्मानित करेंगी।
यह जानकारी महिला अधिकार संगठन प्रयागराज की अध्यक्ष मंजू पाठक ने दी।
रिपोर्ट : विकास सिंह चौहान
No comments:
Post a Comment