नोडल अधिकारी कोविड-19 प्रयागराज ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का किया निरीक्षण - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

नोडल अधिकारी कोविड-19 प्रयागराज ने नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का किया निरीक्षण

कोरोना पाॅजिटिव महिला के सम्पर्क में आये लोगो को चिन्हित कर कराया जाये होम क्वारंटीन-नोडल अधिकारी

डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच में लाए तेजी-नोडल अधिकारी
नेशनल अड्डा:- 03 जुलाई, 2020 प्रयागराज।
नोडल अधिकारी कोविड-19 प्रयागराज श्री प्रकाश बिंदु ने आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर करैली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी डा0 मिसम, नोडल अधिकारी डाॅ0 सत्येन राय एवं प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट श्री रजनीश मिश्रा मौजूद थे। नोडल अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मरीज की सुविधा के अनुसार जो आवश्यक चीजे है, उसको ससमय मरीज को उपलब्ध कराये। उन्होंने वहां पर मौजूद चिकित्सकों की टीम को मरीजों के साथ अपनत्व की भावना के साथ उनकी देखभाल करने को कहा।

नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों की टीम को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में जो महिला 01 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव पायी गयी थी, उसके सम्पर्क में आने वाले सभी लोगो को चिन्हित करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा कर चिन्हित लोगों को होम क्वारंटीन कराया जाये। नोडल अधिकारी ने चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिये कि शासन के मंशा के अनुरूप डोर-टू-डोर अभियान चलाकर कोरोना की जांच को तेजी के साथ पूरा किया जाये। उन्होंने चिकित्सकों को इस कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूरा करने को कहा।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad