सभी कांग्रेस के लोगों ने हाथों में जलती हुई मोमबत्ती तिरंगा झंडा स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर कानपुर के वीर पुलिस शहीदों अमर रहे जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों तेरा नाम रहेगा वीर शहीदो तुम्हें सलाम का नारा लगाकर श्रद्धांजलि दिया।
कांग्रेस जनों ने मांग किया कि शहीद पुलिस परिवारों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए और उनके परिवारों को अभिलंब नौकरी की व्यवस्था उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया जाए जिससे उन्हें दर-दर की ठोकरें ना खानी पड़े नहीं तो बाद में इनकी शहादत को शर्मिंदा होना पड़ेगा।
श्रद्धांजलि देने वालों में अभय अवस्थी, संजय तिवारी, मुकुंद तिवारी, विवेकानंद पाठक, डॉक्टर पूनम सिंह, सुरेश यादव, अनिल पांडे, हसीब अहमद, जितेश मिश्रा, शशांक शर्मा, श्री चंद दुबे, इरशाद उल्लाह, शकील अहमद, मोहम्मद अफरोज, अभिषेक पांडे, राजकुमार रज्जू, अखिलेश, कमलेश, विष्णु, हिमांशु कुमार प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम में शामिल थे।
कांग्रेस के नेताओं ने होलागढ़ थाने के गांव देवापुर में ब्राह्मण परिवार के 4 लोगो की जघन्य हत्या की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कि है, जल्द गिरफ्तारी न होने पर वो एसएसपी और डीजी का घेराव करेंगे।
रिपोर्ट : राहुल यादव
No comments:
Post a Comment