संगम नगरी में फूटा कोरोना बम,24 घंटे में मिले 52 नये कोरोना मरीज - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 9 July 2020

संगम नगरी में फूटा कोरोना बम,24 घंटे में मिले 52 नये कोरोना मरीज

प्रयागराज में कोरोना का भीषण विस्फ़ोट जिसमे एक ही दिन में 52 नए मामले सामने आए

जिले में कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
आज 09 जुलाई को प्रयागराज में कोरोना की रिपोर्ट 

52 केस आज नए पाए गए इनमें 02 चाका, 02 फूलपुर, 02 नीम सराय, 02 करनपुर, 02 मीरगंज, 01 रानीमंडी, 03 कीडगंज, 01 तेलियरगंज, 01 बेनीगंज, 01 नवाब यूसुफ रोड, 01 परेड, 01 कालिंदीपुरम, 01 दारागंज, 02 हंडिया, 04 झूँसी, 01 पुलिस लाइन, 01 नयापुरा, 03 माण्डा, 03 नैनी, 03 शिवकुटी, 02 कल्याणी देवी, 01 दिलकुसा पार्क, 02 एसआरएन, 01 रानी फूलपुर का हाता, 01 मुट्ठीगंज, 01 दरभंगा कॉलोनी, 01 लूकरगंज, 01 अतरसुइया, 01 दमदमा, 01 महुतार.
जिस तरह से लोगो मे लापरवाही है उसी तरह से कोरोना मरीज बढ़ते जा रहे है। 
अब तक प्रयागराज में कुल 495 मरीजो में कोरोना की पुष्टि हुई है और उनमें से अब तक 300 मरीज कोरोना पर विजय प्राप्त करके अपने घर जा चुके है
लेकिन 14 ऐसे मरीज भी है जो अब तक अपने घर नही पहुच पाए है जिनकी मृत्यु हो चुकी है।।
जनपद में आज 9 जुलाई तक 181 कोरोना संक्रमित मरीज है।
प्रयागराज की जनता को अब बेहद सतर्क रहना होगा और अब अपने और अपने परिवार को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा ।।
बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 जुलाई रात्रि से 13 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया है जिसमे आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी प्रतिष्ठान बाजार आफिस बंन्द रखने का आदेश दिया गया है।।
रिपोर्टर-हेमु यादव

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad