डोर-टू-डोर परीक्षण अभियान में कोई भी व्यक्ति छूटने न पायें।
क्षेत्र में अनुपस्थित पाये जाने वाले सुपरवाईजरों का वेतन रोके जाने का दिया निर्देश।
मास्क न लगाने वालो के विरूद्ध विशेष जांच अभियान चलाकर कार्यवाही करने का दिया निर्देश।
परीक्षण के लिए गठित टीमें लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने एवं हाथ धोने के बारे में अनिवार्य रूप से करें जागरूक-मण्डलायुक्त
नेशनल अड्डा: 09 जुलाई, 2020 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त श्री आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में कोविड-19 के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड के तहत चलाये जा रहे डोर-टू-डोर परीक्षण अभियान में कोई भी व्यक्ति जांच से छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने सभी मुख्यचिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर परींक्षण के लिए गठित की गयी टीमें अनिवार्य रूप से क्षेत्र में रहकर लोगो का परीक्षण करें। उन्होंने क्षेत्र में अनुपस्थित पायें गये सुपरवाईजरों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने नामित किए गए नोडल अधिकारियों को भी क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अनुश्रवण करते रहने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षण के बाद संदिग्ध लोगो के सैम्पलिंग का कार्य प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने मास्क न लगाने वाले के विरूद्ध अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया है। मण्डलायुक्त ने सर्वे के कार्य में लगी टीमों के लिए कहा कि गठित टीमें लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का प्रयोग करने, हाथ धोने के बारें में अनिवार्य रूप से जागरूक करें। सरकारी कालोनियों में विशेष अभियान चलाकर लोगों का परीक्षण करायें जाने के लिए कहा। लोगो को जागरूक करने के लिए कोविड वालंटियर्स बनाये जाने हेतु योग्य लोगो का रजिस्टेªशन कराने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गांव में लोगो को कोविड से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करें। मण्डलायुक्त ने परीक्षण के लिए गठित टीमों के पास अनिवार्य रूप से मास्क की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने गठित टीमों के सदस्यों तथा सुपरवाईजरों एवं नोडल अधिकारियों की क्षेत्रों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासिनता क्षम्य नहीं होगी और ऐसे कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचन्द्र गोस्वामी, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment