शहर में बृहस्पतिवार को छह नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए इनके साथ ही जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 171 हो गई है नए हॉटस्पॉट बने इलाकों में करेली का ई ब्लॉक,जार्ज टाउन पुलिस चौकी के पास,उचवा गढ़ी राजापुर, दायरसा अजमल अटाला ,नुरुल्लाह रोड ,बालिका गृह ,कृष्णा नगर कीडगंज है इन सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग कर सील बंदी की कार्यवाही की जा रही है साथ ही आसपास के करीब 250 घरों में रहने वालों की स्क्रीनिंग और लक्षणों के आधार पर संदिग्धों की कोविड-19 जांच कराई जाएगी।
उसी क्रम में थाना खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र के मिर्जा ग़ालिब रोड पर एक महिला की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने के बाद कादिर हलवाई से गरीब नवाज मदरसे तक सील कर दिया गया।।
प्रयागराज में कुल कोरोना के मरीज 332 है
जिनमे पिछले 24 घंटे में 16 नए मरीज भर्ती हुए
अब तक 238 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है
वही प्रयागराज में अब तक कोरोना से 12 लोगो की मौत हो चुकी है।।
रिपोर्टर हेमु यादव
No comments:
Post a Comment