चीन विवाद के बीच प्रधानमंत्री पहुंचे लद्दाख। - National Adda

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

चीन विवाद के बीच प्रधानमंत्री पहुंचे लद्दाख।

 दिल्ली, तीन जुलाई : पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हिंसक झड़प के कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ शुक्रवार को लेह पहुंचे और वहा पर जवानों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।


सूत्रों ने बताया कि मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय निमू में एक अग्रिम स्थल पर हैं और थलसेना, वायुसेना एवं आईटीबीपी के कर्मियों से बात कर रहे हैं।

सिंधु नदी के तट पर 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित निमू सबसे दुर्गम स्थानों में से एक है। यह जंस्कार पर्वत श्रृंखला से घिरा हुआ है।


चीन और नेपाल के बाद उपजे विवाद को लेकर ये प्रधानमंत्री का देश के मनोबल को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

Post a Comment


Post Bottom Ad