किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बढ़ते तनाव के कारण मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में चीन कंपनियां के प्रायोजकों को धीरे धीरे खत्म करने की मांग की है। गलवन घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैनिकों को मौत के बाद चीन के प्रोडक्ट को बहिष्कार की मांग लगातार जोर पकड़ रही है।
बीसीसीआई को चीन की कंपनियो द्वारा प्रायोजक की समीक्षा के लिए आईपीएल संचालन परिषद की बैठक अब तक नहीं हो पाई है वही, भारत ने सोमवार को चीन के 59 एप को प्रतिबंधित कर दिया है। जिसमे tiktok यूसी ब्राउज़र शेयर इट प्रमुख है।
साथ ही वाडिया ने कहा कि हमे देश के खातिर आईपीएल मे चीन के प्रायोजकों से नाता तोड़ना होगा, क्योंकि देश पहले है, पैसा बाद में आता है। यह इंडियन प्रीमियर लीग है, ना कि चीन प्रीमियर लीग। हमे देश और सरकार का सम्मान करना चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण सैनिकों का, जो हमारे लिए अपना जीवन जोखिम में डालते हैं। अब देखना है सरकार और इससे जुड़े लोग क्या करते है।
No comments:
Post a Comment