जौनपुर,
05 जुलाई (हि.स.)। सिकरारा थाना क्षेत्र के उतिराई गांव स्थित एक कॉलेज के
प्रबंधक की शनिवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक के
सिर में गहरी चोटे हैं। घटना का पता रविवार सुबह चला। सूचना पर पुलिस फोर्स
के साथ डॉग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम पहुंचकर हत्यारों की सुराग लगाने में
जुटी है।
उतराई
गांव में स्थित सभापति इण्टर कॉलेज के प्रबंधक तथा निजामुद्दीनपुर गांव के
मूल निवासी सभापति दुबे (65) की उनके कॉलेज के समीप स्थित आवास पर शनिवार
रात हत्या कर दी गई। प्रबंधक अविवाहित थे और आवास पर अकेले रहते थे। उनके
सिर पर गहरी चोट के निशान है। हत्या का पता रविवार को सुबह चलने पर क्षेत्र
में हड़कंप मच गया। सूचना पर एडीशनल एसपी ग्रामीण, सीओ मड़ियाहूं विजय
कुमार सिंह व सीओ सदर, मछलीशहर, बरसठी, मड़ियाहूं की पुलिस के साथ सिकरारा
थाने की भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने हत्यारों का सुराग लगाने
के लिए डाग स्क्वाम्यड एवं फोरेंसिक टीम पहुँचकर जांच में जुटी है।
पुलिस
अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि घटना बीती रात की है। मौके पर
डाग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या किन
कारणों से हुई इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
No comments:
Post a Comment