आजमगढ़, 15 जून (हि.स.)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के
खुदादारपुर बाजार में आम बेचने के लिए चौकी लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद
के बाद मनबढ़ पड़ोसी ने सोमवार की सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर
दी,जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला
अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गांव में तनाव को
देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदादादपुर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय आबिद और अनस (30) पड़ोसी है। वे खुदादारपुर बाजार में फल बेचने का काम करते है। शनिवार की शाम बाजार में आम बेचने के लिए चौकी लगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया। लेकिन बाजारवासियों के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह से मामला शांत हो गया। इसी बात को लेकर घर पर सोमवार की सुबह अनस ने तमंचे से आदिब को गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार ही गया। परिजन घायल आदिब को उपचार के लिये अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपित की तलाश में जुट गए। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सीओ सदर मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर तत्काल स्थानीय पुलिस पहुंची। आरोपित मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गांव में ऐतियातन पुलिस फोर्स भी लगा दी गयी है ।
No comments:
Post a Comment