प्रयागराज अगर आपको कही से लग रहा है की बुखार है सर्दी या गले मे कोई समस्या जैसा अनुभव हो रहा है तो आप संकोच न करे खुद के लिए अपने परिवार के लिए सतर्क होकर आप प्रयागराज में निशुल्क जांच करा सकते हैं।।
प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने सर्दी, जुकाम, बुखार या गले में खरास के लक्षण दिखने पर ऐसे लोगो को अपनी जांच कराने के लिए कहा है। जनपद प्रयागराज में 6 केन्द्रों टीबी सप्रू अस्पताल, इलाहाबाद डिग्री कालेज, कीटगंज शाखा, इलाहाबाद डिग्री कालेज, बेनीगंज शाखा, मजीदिया इस्लामिया इण्टर कालेज, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दारांगज प्रथम, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अबूबकरपुर(भोला का पुरवा) में निःशुल्क जांच की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक बीमारी है, इससे डरने की जरूरत नहीं है बल्कि सर्तकता बरतने की जरूरत है, लोगो को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समय से जांच करा लेने पर इसकी गम्भीरता से बचा जा सकता है। जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति से भेदभाव न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी जो संक्रमित है वह छिपाये नही, इससे अन्य लोगो को भी संक्रमण का खतरा हो सकता है।
नेशनल अड्डा की पूरी टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि आप घर पर रहे स्वस्थ रहे और ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत दिए हुए केन्द्रों पर जाकर अपनी जांच कराएं।।
बचाव ही इलाज है।।
रिपोर्टर -हेमु यादव
No comments:
Post a Comment