*सार्ट सर्किट से बाइक जलकर हुई राख*
*पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर निवासी दिनेश कुमार पुत्र सन्तलाल अपने ननिहाल गोराजू मिश्री लाल के यहाँ आया था l शाम के वापसी के दौरान डिस्कवर मोटर साईकल स्टार्ट करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई |दिनेश गाड़ी छोड़कर दूर खड़ा हो गया |
देखते ही देखते मोटर साईकल की आग बेकाबू हो गई और गाड़ी आवाज के साथ जलने लगी दश मिनट के अंदर पूरी मोटर साइकिल जलकर राख हो गई | अगर यही हादसा बाइक चलाते समय होता तो तो बाइक सवार भी आग की चपेट मे आकर घायल हो सकते थे |
No comments:
Post a Comment