मझगवां थाना क्षेत्र के कोठा गांव
में शुक्रवार को सुबह घर के आंगन में एक बुजुर्ग महिला का रक्तरंजित शव
पाया गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट
गयी है। महिला की हत्या धारदार हथियार से की गयी है। घटना की जांच के लिये
फोरेसिंक टीम व डाग स्क्वायड मौके पर बुलवाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक
कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह घटनास्थल के लिये रवाना हो
गये हैं।
मझगवां
क्षेत्र के कोठा गांव निवासी राम मूर्ति (63) के पति मनमोहन की काफी अर्से
पहले मौत हो चुकी है। ये बुजुर्ग महिला अपने घर पर अकेली रहती थी। इसका
पुत्र बृजेश राठ कस्बे में रहता है। शुक्रवार सुबह घर के आंगन में वृद्धा
का खून से लथपथ शव देख पड़ोसियों ने घटना की सूचना मझगवां थाने में दी।
सूचना
पाते ही मझगवां थाने के इंस्पेक्टर रामजीत गौड़ पुलिस बल के साथ मौके पर
पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया।
बताते हैं कि धारदार हथियार के वार से गर्दन और शरीर के कई हिस्से कटे
रहे।
घटना
की जांच के लिये डाग स्क्वायड और फोरेसिंक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
राठ क्षेत्र के सीओ और अन्य पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं।
पड़ोसियों से पुलिस घटना के बारे में जानकारी कर मृतका के पुत्र को बुलवाया
गया है।
इंस्पेक्टर
ने बताया कि वृद्ध महिला के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री की शादी हो
चुकी है। वहीं इसका इकलौता पुत्र राठ कस्बे में रहता है। ये वृद्धा अपने घर
पर अकेली रहती थी। इसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी है। मामले की जांच
पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा।
No comments:
Post a Comment